फसलों के लिए सब्सिडी पर उपलब्ध कराई जाने वाली यूरिया के औद्योगिक इस्तेमाल की आशंका को देखते हुए तीन टीमों ने शहर की 10 औद्योगिक इकाइयों में छापेमारी की। संदेह था कि पेंट, केमिकल, बायोफ्यूल और अन्य औद्योगिक उत्पाद बनाने में किसानों को दी जाने वाली यूरिया का उपयोग हो रहा है।
छापेमारी जिन इकाइयों में हुई, उनमें फाउंड्री नगर की एक पेंट निर्माण इकाई, मिली अग्रवाल, रामबाग स्थित बंसल एग्रो फूड, शक्ति फीड्स, रहनकलां रोड की एक पेंट फैक्ट्री, फतेहाबाद रोड की एक साबुन निर्माण इकाई, शास्त्रीपुरम औद्योगिक क्षेत्र की एक लाइफ साइंसेज कंपनी, सिकंदरा साइट सी की एक केमिकल कंपनी, आरआर बायोफ्यूल इंडस्ट्रीज और कुबेरपुर स्थित एक पेंट निर्माण इकाई शामिल हैं।
शिकायतें मिली थीं कि कुछ औद्योगिक इकाइयों में नाइट्रोजिनस कंपाउंड या फार्मेल्डिहाइड यूरिया के बजाय किसानों के लिए सब्सिडी पर उपलब्ध कराई जाने वाली यूरिया का उपयोग किया जा रहा है। प्रशासन ने बताया कि ऐसी सभी इकाइयों की जांच के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।