Breaking News

अब बस्ती में पासपोर्ट प्रक्रिया हुई आसान, मोबाइल सेवा से आवेदकों को तुरंत सुविधा

 

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ ने बस्ती में मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा की शुरुआत की है। सोमवार को मुख्य डाकघर परिसर में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र और एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने सेवा का उद्घाटन किया।

 

यह सेवा 1, 2 और 3 सितंबर तक मुख्य डाकघर बस्ती में उपलब्ध रहेगी। प्रतिदिन 40 सामान्य अपॉइंटमेंट दिए जाएंगे। आवेदक www.passportindia.gov.in पोर्टल पर VAN-1 केंद्र का चयन कर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। आवेदन मोबाइल वैन के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।

इस सेवा से दूरदराज क्षेत्रों के नागरिकों को लाभ मिलेगा। उन्हें पासपोर्ट के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बस्ती में स्थाई पासपोर्ट सुविधा स्थापित करने का आश्वासन दिया है।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी के अनुसार यह मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा साल भर विभिन्न जिलों में उपलब्ध कराई जाएगी।

About SFT-ADMIN

Check Also

सीतापुर में बाघ पकड़ने में नाकाम रहा वन विभाग: ड्रोन और ट्रैप कैमरों की मदद से 50 वनकर्मी कर रहे तलाश, 6 दिन से मिल रहे सिर्फ पगचिह्न 

  सीतापुर में बीते छह दिनों से बाघ की दहशत ग्रामीणों की दिनचर्चा प्रभावित कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *