Breaking News

अमेठी में अपराधियों पर सख्ती: 5 प्रमुख चौराहों पर लगाए जाएंगे एनपीआर कैमरे, नंबर प्लेट से होगी पहचान

एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने दिए निर्देश।

अमेठी पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने की नई पहल शुरू की है। एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर जिले के पांच सबसे व्यस्त चौराहों पर एनपीआर (नंबर प्लेट रीडिंग) कैमरे लगाए जाएंगे।

 

ये हाई क्वालिटी कैमरे वाहनों की नंबर प्लेट को तुरंत स्कैन करेंगे। स्कैन की गई जानकारी सीधे कंट्रोल रूम में पहुंचेगी। इससे अपराध करने के बाद फरार होने वाले वाहनों की पहचान आसान हो जाएगी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन में आ जाएगी।

यातायात पुलिस की पहल।

एसपी कौशिक ने बताया कि प्रत्येक चौराहे पर सभी दिशाओं से आने वाले वाहनों की निगरानी के लिए कैमरे लगाए जाएंगे। यह सिस्टम न केवल अपराधियों को पकड़ने में मदद करेगा, बल्कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों और बाइक स्टंट करने वालों पर भी नजर रखेगा।

वर्तमान में अपराधी भीड़भाड़ वाले इलाकों से होकर आसानी से फरार हो जाते हैं। नए कैमरा सिस्टम से इस समस्या का समाधान होगा। पुलिस को उम्मीद है कि इस तकनीकी उन्नयन से जिले में अपराधों पर अंकुश लगेगा।

About SFT-ADMIN

Check Also

IND vs AUS:सही समय पर उड़ने के बावजूद टीम इंडिया की फ्लाइट ऑस्ट्रेलिया चार घंटे लेट पहुंची, जानें कारण

  भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में कदम रख चुकी है, जहां से उसके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *