आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत
सुपर फास्ट टाइम्स संवाददाता
सकलडीहा, कोतवाली क्षेत्र के उकनी बीरम राय गांव में सुबह साढ़े दस बजे करीब खेत में मेड़बंदी करते समय अचानक तेज बारिश और ब्रजपात होने से 34 वर्षीय दिनेश यादव किसान की मौत होगयी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस व तहसील प्रशासन के लोगों ने किसान को उचित सहयोग का भरोशा देते हुए शव को पीएम के लिये भेज दिया।
उकनीबीरम राय गांव के स्व. श्यामलाल यादव के तीन पुत्र रमेश यादव, इन्द्रेश और दिनेश यादव है। 34 वर्षीय दिनेश यादव सुबह घर से फावड़ा लेकर खेत में मेड़बंदी के लिये गया हुआ था। अचानक काली बादल तेज बारिश के साथ ब्रजपात होने लगा। किसान दिनेश कुछ समझ पाता कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने पर मौके पर ही दम तोड़ दिया। आनन फानन में परिजन हास्पीटल ले गये। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन के साथ चौकी प्रभारी सुरेश सिंह मौके पर पहुंचकर हर संभव सहयोग का भरोशा देते हुए शव को पीएम के लिये भेज दिया। किसान की मौत पर माता पौधारी देवी, पत्नी रेनु यादव बेटा अंश और बेटी अंशिका सहित भाईयों का रोते रोते बुरा हाल था। इस बाबत तहसीलदार राहुल सिंह ने बताया कि मृतक किसान के परिवार का लेखपाल के माध्यम से रिपोर्ट भरकर तत्काल मुआवजा दिलाया जायेगा। इस मौके पर केातवाल संजय कुमार सिंह, लेखपाल चंदन यादव, चौकी प्रभारी सुरेश सिंह, किसान नेता गुड्डू,पिंटू पाल सहित अन्य रहे।