*इको कार की भिड़ंत से बाइक चालक सहित दो की मौत*
*सुपर फास्ट टाइम्स/ नागेन्द्र प्रताप शुक्ल*
बिजुआ / भानपुर खीरी। भीरा थाना क्षेत्र में बाइक और इको कार की टक्कर होने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं हादसे में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाते समय उसकी रास्ते मे मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लखीमपुर-भीरा राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या 90 पर मैलानी निवासी रमेश कुमार जनपद बहराइच में अपने साढू के यहां किसी कार्य से गए थे। दो दिन रुकने के बाद रमेश कुमार को वापस सूरजपुर मैलानी छोड़ने बहराइच निवासी उनके साढू राजकुमार आ रहे थे। जैसे ही दोनों भवानीपुर चौराहे के पास पहुँचे वैसे ही अंदर गांव से एक इको कार असावधानी तरीके से हाईवे पर चढ़ी और सामने से आ रही बाइक से जा भिड़ी जिसमें यह दर्दनाक हादसा हो गया । टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार एक युवक रमेश की मौके पर ही मौत हो गई। वही बाइक के पीछे बैठा युवक राजकुमार पुत्र बदलू को घायल अवस्था में एम्बुलेंस की मदद से बिजुआ सीएचसी में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान राजकुमार की हालत गंभीर देखते हुए ओएल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां भी स्थित में कोई सुधार होता न देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते मे ही राजकुमार ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद इको कार चालक ओमनी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। भीरा पुलिस इको काऱ को अपने कब्जे में कर लिया वही कार चालक की तलाश में भीरा पुलिस जुटी हुई है।