सोनभद्र करमा थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में बीती रात एक वृद्ध महिला को रात में सोते समय चारपाई पर सर्प ने डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई गुरुवार को सुबह सूचना पर पहुंची करमा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी सुदेश्वरी उम्र लगभग 68 वर्ष पत्नी स्वर्गीय परमा ने रात में खाना खा पी करके चारपाई पर सोई थी कि अचानक किसी तरह से चारपाई पर सांप चढ़ गया और उसे डस लिया इसकी जानकारी जब घर वालों को हुई तो उन लोगों ने समझा कि कोई कीड़ा मकोड़ा काट लिया होगा जिससेन तो कोई झाड़ फूंक कराया गया न ही दवा इलाज कराया गया और गुरुवार को तड़के लगभग पांच बजे सुदेश्वरी की मौत हो गई उक्त आशय की जानकारी ग्राम प्रतिनिधि धीरज सिंह ने देते हुए बताया कि सौडेश्वरी के तीन लड़के हैं बड़े लड़के राम जी दूसरे लड़के मंगरु तीसरी लड़के नंदलाल है जानकारी मिलने पर मैंने करमा थाने को सूचित किये सूचना पर पहुंची मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई करते हुए मर्चरी जिला अस्पताल भेज दिया घटना से घर में कोहरा मच गया ।
Check Also
पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- सी ओ आशीष निगम
पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- सी ओ आशीष …