Breaking News

75वे गणतंत्र दिवस पर कई जगह हुआ झंडा रोहण हाजी वकास प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस के नेतृत्व में

*75वे गणतंत्र दिवस पर कई जगह हुआ झंडा रोहण हाजी वकास
प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस
के नेतृत्व में*

वाराणसी आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पूरे देश में धूम धाम से मनाई गई क्या बच्चे क्या बूढ़े क्या जवान सभी ने पूरे जोशो खरोश के साथ इस राष्ट्रीय पर्व को तिरंगा झंडा फहराया कर मनाया । इसी कड़ी में जलालीपुरा के पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने भी अपने वार्ड में जगह जगह जा कर तिरंगा झंडा फहराया । इस अवसर पर हाजी ओकास अंसारी ने कहा की मुझे आज गणतंत्र दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व पर मुझे अपने वार्ड में जगह जगह जा का झंडा फहराने का सौभाग्य मिला जिसमे नागरिक सुरक्षा के ऑफिस में । मेवा लाल शिक्षण संस्थान में । जलालीपुरा प्राइमरी स्कूल में । सरैया प्राइमरी स्कूल में । राजीव गांधी मेमोरियल स्कूल में । अमरपुर बातलोहिया चौराहे पर । जलालीपुरा समारू के खेत में झंडा फहराने का सौभाग्य मिला साथ ही साथ अपने वार्ड में स्थित सरैया पुलिस चौकी पर भी झंडारोहण कार्यक्रम में सामिल होने का मौका मिला । मैं इसके लिए सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं । आज के दिन सन 1950 को बाबा भीमराव अंबेडकर जी के देश का संविधान देश को दिया जो पूरी दुनिया में सबसे शक्तिशाली संविधान है बनाया जो सभी को एक साथ एक धागे में पिरो कर ले कर चलने वाला संविधान लिखा जिसमे किसी के साथ कोई भेद भाव नहीं है सभी धर्म और जाति के लोग एक साथ ले कर चलने वाला संविधान बनाया । और सभी एक साथ मिल कर रहते है और इस संविधान को मानते है । ये हमारे लिए गर्व की बात है ।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

कानून बनने से बस एक कदम दूर वक्फ, नया बिल पुराने से कैसे अलग है? जानिए पूरी जानकारी।

नई दिल्ली: वक्फ संशोधन बिल को संसद ने पास कर दिया है। पहले लोकसभा और अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *