राजापाकड़/कुशीनगर
आईसीएआर (भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान) के अधीन कार्यरत कृषि विज्ञान केंद्र, करन पट्टी सरगटिया द्वारा शुक्रवार को ग्राम प्रधानों की एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उद्देश्य ग्राम प्रधानों को वीबी जी राम जी की नई योजना के प्रावधानों एवं इसके लाभों से अवगत कराना रहा, ताकि योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुँच सके।
कार्यक्रम में सरगतिया ग्राम प्रधान श्री धनंजय तिवारी, हाता धुरिया के ग्राम प्रधान श्री वीरेंद्र प्रसाद सहित अन्य ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य एवं किसान सम्मिलित हुए। संगोष्ठी में कुल 85 प्रतिभागियों की सहभागिता रही।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के प्रमुख डॉ. पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वीबी जी राम जी योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आय वृद्धि का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने ग्राम प्रधानों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में किसानों को योजना से जोड़ने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं।
केंद्र प्रभारी डॉ. शमशेर सिंह ने योजना की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करते हुए बताया कि वीबी जी राम जी योजना के अंतर्गत वर्ष में 125 दिनों की रोजगार गारंटी के साथ-साथ 60 दिनों का मौसमी अवकाश भी प्रदान किया जाएगा, जिससे किसानों को आर्थिक सुरक्षा के साथ विश्राम का अवसर भी मिलेगा।
कार्यक्रम में केंद्र के अन्य अधिकारी डॉ. अरुण प्रताप सिंह, एमएस. रिद्धि वर्मा, सुश्री श्रुति वी. सिंह, मोतीलाल कुशवाहा, साथ ही सतीश सिंह एवं कृपा शंकर चौधरी भी उपस्थित रहे। संगोष्ठी के अंत में प्रतिभागियों ने योजना को उपयोगी बताते हुए इसे गाँव-गाँव तक पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया।
Super Fast Times
