Breaking News

डीडीयू में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग 25 जुलाई से प्रारंभ

डीडीयू में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग 25 जुलाई से प्रारंभ

– अभिभावकों की मौजूदगी से च्वाइस फिलिंग में छात्रों को मिलेगी सुविधा

– प्रवेश पोर्टल पर कांउसिलिंग प्रक्रिया को समझाने के लिए पोस्टर एवं वीडियो जारी

गोरखपुर। सुपर फास्ट टाइम्स
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन कांउसिलिंग प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू हो रही है। सीधे प्रवेश वाले परास्नातक विषयों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होगी। सभी डिप्लोमा कोर्सेज, एमएड तथा बीपीएड् के लिए भी कांउसिलिंग 28 जुलाई से ही आरंभ होगी।विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल www.dduguadmission.in पर मंगलवार को कांउसिलिंग की प्रक्रिया एवं महत्वपूर्ण तिथियों की सूचनायें घोषित कर दी गयी। कुलपति प्रो०पूनम टंडन ने काउंसिलिंग प्रक्रिया को सरलता से समझाने वाला एक विशेष पोस्टर भी अभ्यर्थियों के लिए जारी किया। यह पोस्टर विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों एवं विभागों के सूचना पट्ट के साथ-साथ केन्द्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ने वाले महाविद्यालयों में भी प्रदर्षित होंगे। इन निर्देशो की सॉफ्टकापी क्यूआर कोड की मदद से भी डाउनलोड की जा सकेगी। कांउसिलिंग प्रक्रिया से सम्बन्धित एक वीडियो भी विश्वविद्यालय की ओर से जारी कर दिया गया है।

अभिभावकों की मौजूदगी से च्वाइस फिलिंग में मिलेगी सुविधा

ऑनलाइन कांउसिलिंग से अभ्यर्थियों को इस बार सबसे बड़ी सुविधा यह होगी कि अपने अध्ययन संस्थानों तथा विषय के बारे में च्वाइस फिलिंग वे अपने अभिभावकों की मौजूदगी में कर सकेंगे। ऑफलाइन कांउसिलिंग में अभिभावकों का प्रवेश निषेध रहता था। जिससे कई बार अभ्यर्थियों को अंतिम निर्णय लेने में असुविधा होती थी। शोध पात्रता परीक्षा (रेट-2023) के प्रवेश पत्र प्रवेश पोर्टल पर जारी कर दिये गये। अभ्यर्थी प्रवेश पोर्टल पर लॉगिन कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। शोध पात्रता परीक्षा 29 एवं 30 जुलाई को दो पालियां में आयोजित होनी है।

अब 28 जुलाई तक अपलोड हो सकेंगे अंकपत्र

योग्यताप्रदायी परीक्षा के अंक एवं अंकपत्र अपलोड करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई तक बढ़ा दी गयी है। स्नातक प्रवेश के अभ्यर्थियों को अपनी इंटरमीडिएट तथा परास्नातक प्रवेश के अभ्यर्थियों को स्नातक अंतिम वर्ष की मार्कशीट अपलोड करनी थी। जो अभ्यर्थी किन्हीं कारणों से अब तक इसे अपलोड नही कर सके हैं उन्हें 28 जुलाई तक अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।

कांउसिलिंग कार्यक्रम
– स्नातक-परास्नातक कक्षाअें के लिए प्रथम चरण

– च्वाइस फिलिंग 25 से 27 जुलाई 2024 तक

– सीट आवंटन की घोषणा 30 जुलाई 2024, सायं 7 बजे

– ऑनलाइन फीस जमा करने की तिथि 31 जुलाई 2024 से 02 अगस्त 2024

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

Lalitpur News:अनियंत्रित कार नहर में गिरने से चालक की मौत, परिवार का संबंध फिल्म इंडस्ट्री से; अन्य चार लोग घायल 

ललितपुर में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 24 वर्षीय आदर्श पांडेय की कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *