कुशीनगर। प्राचीन कबीर आश्रम मल्लूडीह वार्ड न 0 7 सिद्धार्थ नगर कुशीनगर में पूर्वांचल के हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक कबीर पंथ के संत शिरोमणि अनमोल दास पारखी साहब के 1नवंबर को दिवंगत हो जाने के बाद श्रद्धांजलि समारोह एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप नगर स्टेट के कुंवर नरेंद्र सिंह जी ने किया, एवं उनके समाधि स्थल मुजफ्फर पुर बिहार से आई मिट्टी को यहां कबीर आश्रम में समाधि के रूप में स्थापित की गई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुदामा कुशवाहा ने किया।
बनारस लहरतारा से संत महेंद्र दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कृषक इंटर कालेज मल्लूडीह के उपप्रधानाचार्य मु. मोइनुद्दीन अंसारी ने संत अनमोल दास पारखी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि ,”जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक संत अनमोल जी का नाम रहेगा।”
कृषि अधिकारी आर्यन दास जी ने भी उनके जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला।शिक्षक राकेश राय साहब ने संत शिरोमणि अनमोल दास पारखी साहब के पद चिन्हों पर चलने पर बल दिया। धनौती मठ सिवान से आए मठाधीश आमोद शरण गोस्वामी ,संत आसलदास, नरेश संत,आयोजक बिनोद प्रकाश तिवारी आदि लोगों ने भी संबोधित किया ।
अंत में श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कर रहे कुंवर उपेंद्र सिंह ने संत अनमोल दास जी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला और उनको समाधि देकर नमन करते हुए,सभी संतों आगंतुकों का आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर कुंवर योगेंद्र सिंह,रामचंद्र,संत नागेंद्र, बुलेट, रामनारायण संत,जानकी देवी,ब्रह्मचारी जी, व अन्य हजारों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Check Also
पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- सी ओ आशीष निगम
पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- सी ओ आशीष …