Breaking News

थाना पढ़ुआ पुलिस द्वारा डकैती किये गये नकदी व आभूषणों के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

*थाना पढ़ुआ पुलिस द्वारा डकैती किये गये नकदी व आभूषणों के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार*

*सुपर फास्ट टाइम्स/ शाबान सिद्दीकी तहसील संवाददाता*

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में स्वाट एवं सर्विलांस टीम जनपद खीरी की सहायता से अपराध की रोकथाम, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति, चैकिंग संदिग्ध वाहन व अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 14 जनवरी 2024 को थाना पढुआ पुलिस द्वारा डकैती किये गये पीली धातु व सफेद धातु के आभूषण व नकद 18,150 रुपया तथा अभियुक्त गण से बरामद 02 अदद तमंचा 315 बोर व 4 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटर साईकिल एचएफ डिलेक्स व सुपर स्पेलेन्डर व एक अदद कार एक्सप्रेशो बरामद करके अभियुक्त गण 1. अल्ताफ उर्फ लड्डन पुत्र कल्लू निवासी ग्राम बिरसिंहपुर थाना ईशानगर जनपद खीरी 2.विजयशंकर तिवारी पुत्र जमुनाप्रसाद तिवारी निवासी ग्राम करेहका ऊचगाँव थाना सकरन जनपद सीतापुर 3.राजमल पुत्र गिरवर लोनिया निवासी ग्राम बसौली थाना मोहम्मदपुर खाला जिला बाराबंकी को ढखेरवा धौरहरा की लिंक रोड ग्राम जम्हौरा से पढुआ रोड पर समय 03.50 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त 4.गीता किन्नर निवासी धौरहरा थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी को धौरहरा चौराहे से समय 10.12 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 186/2023 धारा 395,412,120बी भादवि0 में अभियुक्त गण का चालान मा0 न्यायालय भेजा गया।

*बरामदगी –*
डकैती किये गये पीली धातु व सफेद धातु के आभूषण व नकद 18,150 रुपया तथा अभियुक्त गण से बरामद 02 अदद तमंचा 315 बोर व 4 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटर साईकिल एचएफ डिलेक्स व सुपर स्पेलेन्डर व एक अदद कार एक्सप्रेशो व एक अदद आधार कार्ड बरामद

*आपराधिक इतिहासः-*
*अभियुक्त राजमल पुत्र गिरवर लोनिया निवासी ग्राम बसौली थाना मोहम्मदपुर खाला जिला बाराबंकी*
1.मु0अ0सं0 57/2018 धारा 379,411आईपीसी थाना जरवलरोड जनपद बहराइच
2.मु0अ0सं0 501/2018 धारा 304-बी, 498-ए भादवि0 थाना मोहम्मदपुर खाला जिला बाराबंकी
3.मु0अ0सं0 241/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना मोहम्मदपुर खाला जिला बाराबंकी

*विजयशंकर तिवारी पुत्र जमुनाप्रसाद तिवारी निवासी ग्राम करेहका ऊचगाँव थाना सकरन जनपद सीतापुर*
1.मु0अ0सं0 40/2018 धारा 380,411,413 भादवि थाना कैसरगंज जनपद बहराइच
2.मु0अ0सं0 76/2018 धारा 307 भादवि थाना कैसरगंज जनपद बहराइच
3.मु0अ0सं0 11/2018 धारा 380,411,457 भादवि थाना खैरीघाट जनपद बहराइच
4.मु0अ0सं0 62/2018 धारा 380,411,457 भादवि थाना खैरीघाट जनपद बहराइच
5.मु0अ0सं0 89/2023 धारा 323,452,504,506 भादवि थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच

*अभि0 को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1.उ0नि0 गौरव सिंह चौकी ढखेरवा थाना पढुआ जनपद खीरी, 2.उ0न0 अभिषेक सिंह चौकी पढुआ थाना पढुआ जनपद खीरी, 3.हे0का0 अबरार हुसैन थाना पढुआ खीरी, 4.हे0का0 नरेश गंगवार थाना पढुआ खीरी, 5.हे0का0 वीरप्रताप थाना पढुआ खीरी, 6.ह0का0 रामू सिंह थाना पढुआ खीरी, 7.का0 योगेन्द्र कुमार थाना पढुआ खीरी, 8.का0 प्रदीप कुमार थाना पढुआ खीरी, 9.स्वाट व सर्विलांस टीम जनपद खीरी

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

लखनऊ में हल्की धुंध के बाद दिनभर तेज धूप: पछुआ हवा ने बदला मौसम, लेकिन प्रदूषण स्तर में सुधार नहीं – Lucknow News

  लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध के साथ ओस भी गिरी दिखी। रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *