Breaking News

LoC के पास सैटेलाइट फोन मिलने से हड़कंप, जम्मू में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू में रविवार (12 जनवरी, 2026) दोपहर पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे कानाचक सेक्टर में एक सैटेलाइट फोन डिटेक्ट होने के बाद हड़कंप मच गया. इसकी घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने इलाके में संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया है.

सैटेलाइट फोन डिटेक्ट होने के साथ सुरक्षा बल अलर्ट

घने कोहरे के बीच दोपहर साढ़े तीन बजे कानाचक सेक्टर में उस समय हड़कंप मच गया, जब भारतीय सुरक्षा बलों को यह पता चला कि कानाचक सेक्टर में एक सैटेलाइट फोन ऑन हुआ है. इलाके में सैटेलाइट फोन डिटेक्ट होने के साथ ही सुरक्षा बल सतर्क हो गए और जिस लोकेशन पर सेटेलाइट फोन डिटेक्ट हुआ, उस लोकेशन के साथ-साथ उसके आसपास के इलाकों में जम्मू कश्मीर पुलिस (JKP), केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) और भारतीय सेना ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया.

JKP, CRPF और सेना ने चलाया संयुक्त सर्च ऑपरेशन

इस ऑपरेशन के दौरान सीमा से सटे इस इलाके को खंगाला गया और यहां गहन तलाशी अभियान चलाया गया. गौरतलब है कि सुरक्षा बलों ने पहले ही यह अलर्ट जारी कर दिया है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी घने कोहरे की आड़ में अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ कर सकते हैं.

IB के जरिए आतंकी करते हैं घुसपैठ की कोशिश

यह सुरक्षा इनपुट इसलिए भी जरूरी हो जाता है, क्योंकि जम्मू कश्मीर में बर्फ गिरने के साथ ही लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर घुसपैठ के पारंपरिक रास्ते बंद हो गए हैं. इन घुसपैठ के रास्तों के बंद होने के बाद पाकिस्तान समर्थित आतंकी अब घुसपैठ के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) का रुख करते हैं.

About SFT-ADMIN

Check Also

UP, दिल्ली और बिहार में मौसम पर खतरा, बंगाल की खाड़ी से उठ रही आफत, IMD ने दी अहम चेतावनी

  देश के ज्यादातर हिस्सों में इस वक्त कड़ाके की ठंड हो रही है. पहाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *