परसथुआ थाना पर मोहर्रम को ले शांति समिति की बैठक
सुपर फास्ट टाइम्स संवाददाता
कोचस (रोहतास) बुधवार के दिन मोहर्रम पर्व को लेकर थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से कोचस अंचलाधिकारी विनीत व्यास मौजूद रहे। थानाध्यक्ष ने कहा कि मोहर्रम की जुलुस शांतिपूर्ण तरीके से निर्धारित स्थान एवं समय के अनुसार ही निकाली जाएगी, गड़बड़ी या अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। सीओ ने कहा कि क्षेत्र में शांति व भाईचारे बना रहे इसके लिए हम सभी लोगों खासकर बुद्धिजीवी लोगों को आगे आनंद होगा। वक्ताओं ने कहा कि परसथुआ में सभी पर्व एवं त्योहारों को हमेश सभी जाति धर्म के लोग मिलकर मनाते हैं। यहां कभी कोई अशांति नहीं होती है। हम सभी को उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है की मोहर्रम भी शांति तरीके से सम्पन्न हो जाएगी। कार्यक्रम को गिरीश नारायण मिश्र महाविद्यालय के सचिव मंजीव मिश्र, जिला पार्षद विनय पाल, सामाजिक कार्यकर्ता जयशंकर प्रसाद, पूर्व उपमुखिया धनंजय शर्मा ने भी सम्बोधित किया। मौके पर मोहर्रम कमिटी के सदस्यों एवं पूर्व प्रमुख रामअशीष पासवान, भरत शर्मा, रामविश्वास सिंह सहित कई अन्य मौजूद थे।