*पुलिस पर हमला, वाहन से की गई तोड़फोड़*
*-आरोपी को पकड़ने गई पुलिस के साथ हुआ बवाल।*
*-हमले में पुलिस का वाहन हुआ क्षतिग्रस्त।*
*सुपर फास्ट टाइम्स/ नागेन्द्र प्रताप शुक्ल*
बिजुआ खीरी। मुकदमे में फरार चल रहे एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस के वाहन पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। हमले में पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की सूचना पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी गई है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान हुआ बवाल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि काफी समय से फरार चल रहा मुकदमे का आरोपी अपने घर आया हुआ है। सूचना मिलते ही भीरा पुलिस वाहन से मौके पर जा पहुंची और आरोपी को पकड़ने के प्रयास में जुट गई। बताया जाता है कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपी के परिजन सहित कुछ महिलाएं व पुरुष मौके पर आ पहुंचे और कार्रवाई का विरोध करते हुए पुलिस के वाहन को रोक लिया। कुछ महिलाएं पुलिस वाहन के आगे बैठ गईं। पुलिस ने महिलाओं को हटाने का प्रयास किया तभी दूसरी ओर से पुलिस के वाहन पर लाठी डंडा आदि से हमला कर दिया। हमले में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी देते हुए सीओ गोला ने बताया कि शिव कुमार पुत्र विशाखी को पुलिस पकड़ने के लिए गई हुई थी। बताया कि इस बीच आरोपी के परिजनों व कुछ अन्य लोगों ने पुलिस के वाहन को घेर लिया जिसके कारण पुलिस की गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है।
7 नामजद व 40 अज्ञात पर दर्ज हुआ मुकदमा भीरा थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी