*थाना सुबेहा पुलिस द्वारा दो चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 3 चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 25,500/- रुपये नकद व चांदी का मुकुट बरामद*
सुपर फास्ट टाइम्स
सवाददाता/मोहम्मद अहमद
बाराबंकी!26 दिसम्बर,पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बाराबंकी पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 25 दिसम्बर की रात्रि थाना सुबेहा पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स की मदद से चोरी की दो घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए थाना सुबेहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 331/2023 व 387/2023 धारा 380 भादवि में प्रकाश में आये 3 अभियुक्तों,रामबरन गौतम उर्फ बन्ने पुत्र श्रीराम गौतम,सोने लाल उर्फ ननकू पुत्र धनीराम गौतम निवासीगण मो0 माफी जवाहर नगर वार्ड कस्बा व थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी,शिव प्रसाद पुत्र गया प्रसाद रावत निवासी रोहना मीरापुर थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को राजघाट पुल, थाना सुबेहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से मन्दिर से चोरी किया गया मुकुट व 25,500/- रुपये एवं चोरी की घटना कारित करने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 457/411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई।अभियुक्तगण नशा करने के आदी हैं। अभियुक्तगण द्वारा पूर्व में ही रेकी कर मन्दिरों को चिन्हित कर लिया जाता है एवं रात्रि के समय चिन्हित मन्दिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। मन्दिर से चोरी किये गये सामान (सोने चांदी के आभूषण, सिक्के, एम्प्लीफायर मशीन, लाउडस्पीकर आदि) को सुरक्षित स्थानों पर जमीन में गाड़ दिया जाता है एवं प्रकरण शान्त होने पर उसे निकाल कर बेच दिया जाता है व प्राप्त रुपयों को आपस में बांट लिया जाता है!