*बैलेनटाईन डे पर मनचलों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर*
*सुपर फास्ट टाइम्स/ अनुराग मिश्रा तहसील संवाददाता*
गोला गोकर्णनाथ खीरी। आगामी चौदह फरवरी को बैलेनटाईन डे के चलते चौकी सिकंदराबाद क्षेत्र के गांवों क्षेत्रो मे सार्वजनिक, व गैर सार्वजनिक स्थानों पर मनचलों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा।
नवागत चौकी इंचार्ज सिकंदराबाद ने सभी सम्मानित क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, पत्रकारों व आम जनमानस से मीटिंग के दौरान बताया कि सरकार के दिशानिर्देशन के चलते कहीं भी कोई उत्सव बैलेन टाईन डे के चलते नहीं मनाया जायेगा। जो भी मनचला या मजनू कहीं भी अश्लील हरकतें करता या फब्तियां कसता पकड़ा जायेगा, उसको फौरन जेल भेज दिया जायेगा। कोई भी ब्यक्ति किसी की अस्मिता के साथ खिलबाड नहीं कर सकता।