पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
इसके बाद से भारत-पाक के बीच हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। देशभर से लोग सेना को सलाम कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम के 5 वर्षीय बालक श्रीश बाहुबली महाराज भी सैनिकों का मनोबल बढ़ा रहे हैं।
बता दें, शिव तांडव स्तोत्र का प्रभावशाली पाठ कर यह बालक पहले भी चर्चाओं में रह चुका है—यहां तक कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उसके मुरीद हो चुके हैं।
बालक श्रीश बाहुबली महाराज का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह पाकिस्तान के खिलाफ जमकर प्रहार करते दिख रहे हैं। उन्होंने भारत के जवानों की रक्षा करने एवं उन्हें शक्ति प्रदान करने के लिए “एक दीपक देश के जवानों के नाम” जलाने का आह्वान किया है। उन्होंने खुद एक दीपक जलाया और भगवान से देश के जवानों की रक्षा करने की प्रार्थना की है।
वीडियो में बोले रहे रामचरित मानस की चौपाई
बालक राम श्रीश बाहुबली महाराज का एक वीडियो है जिसमें वह दीन दयाल बिरद समभारी, हरउ नाथ मम संकट भारी… चौपाई से भगवान से प्रार्थना करते दिख रहे हैं।। इससे पूर्व भी अपने वीडियो में बालक राम श्रीश बाहुबली महाराज ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत देश का रक्षक बताते हुए भारत देश के विजय श्री की प्रार्थना करते नजर आए थे।
भगवान श्रीराम की वेशभूषा धारण किए बालक राम श्रीश बाहुबली महाराज ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तानियों और आतंकियों को हजार बार समझाया लेकिन वे समझे नहीं। उन्हें युद्ध चाहिए था तो भारत उन्हें युद्ध देगा।
महाभारत के प्रसंगों को दोहराते हुए पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए युद्ध देने की बात कह डाली। श्रीश बाहुबली महाराज के मुख़ में देशभक्ति, पहलगाम में शहीद हिंदू भाइयों के प्रति शोक संवेदना एवं पाकिस्तान के प्रति क्रोध दिखाई दें रहा है।
CM को शिव तांडव सुना चर्चा में आए थे बाहुबली महाराज
दरअसल, 2 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर स्थित श्रीराम और निषादराज पार्क आए थे। यहीं पर 5 साल के श्रीश बाहुबली महराज ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। बिल्कुल श्रीराम के वेषभूषा में देखकर योगी ने इस बालक को अपने साथ लेकर मंच तक गए थे। मंच पर बालक ने योगी को शिव तांडव सुनाया था। इसके बाद से वह 5 साल का बालक चर्चाओं में आ गया। मंच पर याेगी के साथ बगल में चेयर पर बैठने के बाद हर किसी की नजर बाहुबली महराज पर टिक गई थी।