गोरखपुर से लखनऊ होते हुए प्रयागराज तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या उम्मीद से कम रहने के चलते रेलवे ने कोच घटाने की तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल यह ट्रेन 16 कोच के साथ संचालित हो रही है, लेकिन रेलवे बोर्ड इसे दोबारा 8 कोच के साथ चलाने पर विचार कर रहा है।
जून 2024 में बढ़ाए गए थे कोच
पिछले साल जून में यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने वंदे भारत (22549/22550) के डिब्बों की संख्या 8 से बढ़ाकर 16 कर दी थी। उस समय प्रयागराज, लखनऊ, अयोध्या और गोरखपुर के यात्रियों को आसानी से सीट मिल रही थी।
लेकिन कोच बढ़ाने के बाद अपेक्षित स्तर पर यात्री नहीं मिले। औसतन 55% ही सीटें भरीं। लगातार कम यात्रियों की वजह से अब रेलवे को डिब्बे घटाने का फैसला करना पड़ा है।
ट्रेन का शुभारंभ और विस्तार
यह वंदे भारत एक्सप्रेस 7 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू की गई थी। बाद में 14 मार्च 2024 को इसका विस्तार प्रयागराज तक किया गया।
वर्तमान में ट्रेन में कुल 16 डिब्बे हैं, जिनमें 2 एग्जीक्यूटिव क्लास और 14 एसी चेयर कार शामिल हैं।