बलिया के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की मंजूरी से बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मनीष कुमार सिंह ने जनपद में कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) की नई तैनाती की है। यह फैसला शैक्षिक सत्र 2025-26 में विभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए लिया गया है।
नई तैनाती में दुर्गा प्रसाद सिंह को मुरलीछपरा से रेवती भेजा गया है। अरविंद कुमार को मुख्यालय से मुरली छपरा की जिम्मेदारी दी गई है। बेलहरी के बीईओ राजीव गंगवार को पदोन्नति देते हुए मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
पंकज कुमार सिंह का तबादला दुबहर से नवानगर किया गया है। राकेश कुमार सिंह को सीयर से दुबहर भेजा गया है। सुनील कुमार चौबे को बांसडीह से सीयर और अनूप कुमार त्रिपाठी को नवानगर से बांसडीह की जिम्मेदारी मिली है।
अन्य तबादलों में पवन सिंह को मनियर से रसडा, सुरेंद्र यादव को हनुमानगंज से मनियर और माधवेंद्र कुमार पांडेय को रसडा से हनुमानगंज भेजा गया है।
बीएसए ने सभी बीईओ को निर्देश दिया है कि वे तत्काल नए क्षेत्र में कार्यभार संभालें। साथ ही महत्वपूर्ण कार्यों की सूची और विभागीय योजनाओं से संबंधित यूजर आईडी को नए प्रभारी को सौंपना सुनिश्चित करें।