Breaking News

बलिया: नए शैक्षिक सत्र 2025-26 की तैयारी शुरू, 11 बीईओ के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

 

बलिया के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की मंजूरी से बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मनीष कुमार सिंह ने जनपद में कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) की नई तैनाती की है। यह फैसला शैक्षिक सत्र 2025-26 में विभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए लिया गया है।

 

नई तैनाती में दुर्गा प्रसाद सिंह को मुरलीछपरा से रेवती भेजा गया है। अरविंद कुमार को मुख्यालय से मुरली छपरा की जिम्मेदारी दी गई है। बेलहरी के बीईओ राजीव गंगवार को पदोन्नति देते हुए मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

पंकज कुमार सिंह का तबादला दुबहर से नवानगर किया गया है। राकेश कुमार सिंह को सीयर से दुबहर भेजा गया है। सुनील कुमार चौबे को बांसडीह से सीयर और अनूप कुमार त्रिपाठी को नवानगर से बांसडीह की जिम्मेदारी मिली है।

अन्य तबादलों में पवन सिंह को मनियर से रसडा, सुरेंद्र यादव को हनुमानगंज से मनियर और माधवेंद्र कुमार पांडेय को रसडा से हनुमानगंज भेजा गया है।

बीएसए ने सभी बीईओ को निर्देश दिया है कि वे तत्काल नए क्षेत्र में कार्यभार संभालें। साथ ही महत्वपूर्ण कार्यों की सूची और विभागीय योजनाओं से संबंधित यूजर आईडी को नए प्रभारी को सौंपना सुनिश्चित करें।

 

About SFT-ADMIN

Check Also

IND vs AUS:सही समय पर उड़ने के बावजूद टीम इंडिया की फ्लाइट ऑस्ट्रेलिया चार घंटे लेट पहुंची, जानें कारण

  भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में कदम रख चुकी है, जहां से उसके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *