Breaking News

चोरी-छिपे किससे मोहब्बत कर रहे हैं पृथ्वी शॉ? चुपचाप बयां कर दी दिल की बात।

 

Prithvi Shaw Akriti Agarwal Relationship: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ समय-समय पर चर्चा में बने रहते हैं. पिछले साल दिसंबर में उन्हें मुंबई की टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. वो अब अपनी रिलेशनशिप लाइफ के कारण एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल पृथ्वी शॉ इस समय इंडोनेशिया में वैकेशन मना रहे हैं, हाल ही में उन्होंने पेनिडा द्वीप पर खिंचवाई तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उनके पोस्ट पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकृति अगरवाल का कमेन्ट आया है, जिससे पृथ्वी शॉ और आकृति अगरवाल के रिलेशनशिप की खबरों को तूल मिला है.

पृथ्वी शॉ ने तीन तस्वीर शेयर कीं, जिनके साथ उन्होंने रहस्यमयी कैप्शन देकर लिखा, “तुम्हारे लिए एकदम परफेक्ट दृश्य.” जब तक यह सिर्फ पृथ्वी शॉ का पोस्ट था, तब तक यह सिर्फ वैकेशन पोस्ट लग रहा था, लेकिन जैसे ही आकृति अगरवाल का कमेन्ट आया तो सोशल मीडिया पर जैसे कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक तरफ पृथ्वी ने लिखा कि यह तुम्हारे लिए परफेक्ट दृश्य है, वहीं आकृति अगरवाल ने लिखा, “यह मेरा परफेक्ट दृश्य है.” बस फिर क्या था, पृथ्वी-आकृति के रिलेशनशिप का टॉपिक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा.

बताते चलें कि आकृति अगरवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 33 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं. वहीं यूट्यूब पर उनके करीब 90  हजार सबस्क्राइबर्स हैं. उनकी और पृथ्वी की जुगलबंदी यहीं नहीं रुकी. आकृति के कमेन्ट का जवाब देकर भारतीय क्रिकेटर ने लिखा, “अरे तुम.” पृथ्वी शॉ ने इस कमेन्ट में हार्ट इमोजी भी जोड़ा.

पृथ्वी शॉ को आखिरी बार साल 2021 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते देखा गया था. उन्होंने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए. उन्होंने सिर्फ पांच टेस्ट मैचों में एक शतक और 2 अर्धशतकीय पारी खेली थीं. इसके अलावा उन्होंने 6 वनडे मैचों में 189 रन और अपने करियर में सिर्फ एक टी20 मैच खेला है.

About SFT-ADMIN

Check Also

टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान: साई सुदर्शन की चोट से बढ़ी चिंता, एक और खिलाड़ी ने की वापसी।

  Sai Sudharsan, Harshit Rana, IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *