*पूर्वांचल पत्रकार सम्मेलन 7 जनवरी को पडरौना में
————————————
सम्मेलन की तैयारी जोर-शोर पर अध्यक्ष — शैलेश कुमार उपाध्याय
————————————–
सुपर फास्ट टाइम्स संवाददाता नन्दलाल गुप्ता दुदही
कुशीनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कुशीनगर के बैनर तले 7 जनवरी 2024 दिन रविवार को पूर्वांचल पत्रकार सम्मेलन का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष जी की सहमति से *MRM पैलेस निकट तुलसी इंटर कॉलेज, श्री शनिदेव मंदिर के पास रामकोला रोड पडरौना* में सुबह 10:00 बजे से आयोजित किया गया है। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आप सभी जिला अध्यक्ष/ मंडल अध्यक्ष/ प्रांतीय पदाधिकारीगण/सदस्य गण सादर आमंत्रित है । आप सभी भाग लेकर सम्मेलन को सफल बनावे।
Check Also
यूपी बोर्ड केंद्र निर्धारण को लेकर अम्बेडकरनगर में मचा हंगामा—135 आपत्तियाँ दाखिल, 10 से 15 अतिरिक्त परीक्षा केंद्र तय हो सकते हैं।
अंबेडकरनगर में यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा प्रस्तावित …
Super Fast Times