खड्डा विकास खण्ड के ग्राम सभा पकड़ी ब्रिजलाल में सामुदायिक शौचालय के लिए बन रही नई टंकी के निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में मानक के विपरीत निम्म स्तर की बालू, सेम ईंट और सीमित मात्रा में सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है, जिससे टंकी की मजबूती और टिकाऊपन पर खतरा मंडरा रहा है। इसको लेकर गांव में असंतोष का माहौल है और लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से जांच कर गुणवत्तायुक्त निर्माण कराने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि पकड़ी ब्रिजलाल में करीब तीन वर्ष पूर्व स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। शौचालय के साथ बनाई गई टंकी महज डेढ़ साल में ही भर गई, जिसके बाद गंदा पानी टंकी से बाहर बहने लगा। इससे आसपास गंदगी फैलने लगी और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने नई टंकी निर्माण की मांग की थी, जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा वर्तमान में नया निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि नए निर्माण में भी लापरवाही बरती जा रही है। महंथ यादव, राजकुमार भारती, योगेंद्र कुमार, सीता देवी और ज्ञान्ती देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटिया किस्म की ईंट और स्थानीय निम्म स्तर की बालू का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे भविष्य में फिर वही स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ग्रामीणों ने ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से मांग की है कि निर्माण कार्य की तत्काल जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए और मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाए।
इस संबंध में खड्डा ब्लॉक के बीडीओ प्रहलाद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी और संबंधित को मानक के अनुसार ही कार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं। अब ग्रामीणों की नजर प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हुई है।
Super Fast Times

