प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बांसवाड़ा से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से तीन नई रेल सेवाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
तीन नई ट्रेनें जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर से चलेंगी। ये ट्रेनें तेज और आरामदायक यात्रा के साथ जयपुर, दिल्ली और चंडीगढ़ से बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी।
नई ट्रेन सेवाओं का विवरण:
जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस: उद्घाटन ट्रेन 25 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे जोधपुर से रवाना होगी और रात 11:10 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। इसमें 7 एसी चेयर कार और 1 एग्जिक्यूटिव चेयर कार शामिल हैं। नियमित सेवा 27 सितंबर से सप्ताह में छह दिन चलेगी।
बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस: उद्घाटन ट्रेन 25 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे बीकानेर से रवाना होगी और रात 9:05 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। इसमें भी 7 एसी चेयर कार और 1 एग्जिक्यूटिव चेयर कार शामिल हैं। नियमित सेवा 28 सितंबर से सप्ताह में छह दिन चलेगी।
उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ स्पेशल रेल सेवा: उद्घाटन ट्रेन 25 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे उदयपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:15 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। इसमें कुल 22 कोच हैं, जिनमें एसी, स्लीपर और सामान्य कोच शामिल हैं। नियमित सेवा 27 सितंबर से द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में चलेगी।
समारोहों में केंद्रीय मंत्रियों की भी उपस्थिति रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि इन नई सेवाओं से राजस्थान के यात्रियों को तेज, सुरक्षित और बेहतर यात्रा विकल्प मिलेगा, साथ ही पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।