*कच्ची शराब बनाने के कारखाने का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में लहन किया नष्ट*
*सुपर फास्ट टाइम्स/ नागेन्द्र प्रताप शुक्ल*
बिजुआ खीरी। भीरा थाना क्षेत्र के कस्बा भीरा में लोकसभा चुनाव व आगामी त्यौहार के मद्देनजर की गई छापेमारी में पुलिस ने करीब तीन कुंतल लहन नष्ट किया। साथ ही 20 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। भीरा थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि महिला उपनिरीक्षक महिमा पांडेय कांस्टेबल प्रदीप चीमा,कांस्टेबल रंजीत कुमार महिला कांस्टेबल रजनी रमन के सात कस्बे में छापेमारी की तो खलबली मच गई। अवैध शराब बनाने के लिए तैयार किए जा रहे लहन को नष्ट कर दिया गया। एक आरोपी कल्लू खां पुत्र सफी अहमद उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम भीरा को गिरफ्तार किया गया है। मौके पर कच्ची शराब बनाने के बर्तन और अन्य सामान को कब्जे में ले लिया गया। भीरा थाना क्षेत्र के मन्नाटांडा,देदारू टांडा,माहू टांडा,इटकुटी,लालू टांडा,कन्नापुर बरमबाबा सहित दर्जनों गांवों में धड़ल्ले अवैध शराब बनाने का धंधा तेजी से चल रहा है।