रोटरी क्लब ने टीवी से ग्रषित बच्चों को उपलब्ध करवाई पौष्टिक आहार की किट
पीलीभीत। सोमवार को रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स ने टीवी अस्पताल पीलीभीत में जाकर टीवी से ग्राषित पांच बच्चों को पौष्टिक आहार की किट उपलब्ध करवाई। क्लब के
संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया ने बताया कि आज टीवी अस्पताल में रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स द्वारा पांच बच्चों को पौष्टिक आहार की किट उपलब्ध करवाई गईं जिसमे मूंगफली के दाने,सत्तू ,प्रोटीन, गुड, चना आदि सामान है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीलीभीत डाक्टर आलोक शर्मा की उपस्थिति में संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदोरिया के द्वारा पांच बच्चों को पौष्टिक आहार की किट उपलब्ध करवाई गई।एक किट टीवी अस्पताल के राजेश गंगवार के द्वारा दी गई, रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स विगत 33 माह से लगातार पांच बच्चों को पौष्टिक आहार की किट उपलब्ध करवा रहा है। इस अवसर पर टीवी अस्पताल के डाक्टर पारुल मित्तल, शेर सिंह चौहान, राजेश गंगवार, अनुराग सिंह,गोविंद राम समेत टीवी अस्पताल का सभी स्टाफ मौजूद रहा।