
लक्ष्मीगंज/कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बगहा टोला तकिया निवासी साधु वीरभद्र पुत्र चंद्रिका पांडेय (उम्र लगभग 55 वर्ष) की हालत संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर हो गई। घटना सोमवार करीब 11 बजे की है, जब रामपुर बगहा स्थित मंदिर कुटी पर साधु बाबा की तबीयत अचानक खराब हो गई।
मंदिर में साधु महात्माओं के लिए भोजन बनाने वाली एक महिला ने साधु वीरभद्र से दवा खाने को कहा और यह भरोसा दिलाया कि दवा खाने से आराम मिल जाएगा। साधु बाबा ने महिला की बात मानकर दवा खा ली, लेकिन इसके बाद उनकी हालत और बिगड़ती चली गई।
हालत गंभीर होते देख आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद जहर खाने की पुष्टि की। इसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर में खाना बनाने वाली महिला से पूछताछ शुरू कर दी है। अब सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि क्या महिला ने दवा के नाम पर साधु बाबा को जहर दिया, या यह कोई अन्य साजिश है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की बात कह रही है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।
Super Fast Times