Breaking News

सैफ अली खान ने काम के समय पर कहा: ‘परिवार सबसे महत्वपूर्ण है…’ – अजय के बाद अब दीपिका के समर्थन में सैफ अली खान भी आगे आए।

 

Saif Ali Khan On Working Hours: दीपिका पादुकोण के संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से बाहर होने के बाद इंडस्ट्री में काफी बहस चल रही है. ये बहस 8 घंटे काम को लेकर छिड़ी हुई है. कहा जा रहा है कि दीपिका ने दिन में 8 घंटे ही काम करने की डिमांड की थी. जिसके बाद उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया. हाल ही में अजय देवगन एक्ट्रेस को सपोर्ट करते हुए नजर आए थे. वहीं अब सैफ अली खान ने भी इस मामले पर एक बड़ बयान दिया और कहा कि परिवार हमारे लिए बहुत जरूरी है.

काम करने पर क्या बोले सैफ अली खान?

सैफ अली खान ने अरब मीडिया समिट में इस मुद्दे पर बात की थी. एक्टर ने कहा कि, ‘फैमिली बहुत जरूरी है. क्योंकि मुझे भी ये अच्छा नहीं लगता है कि मैं घर पर आऊं और बच्चे सोने जा चुके हो. फिर ये आपकी सफलता नहीं है. असली सफलता वो है जब आप कह सकें कि नहीं, अब मुझे घर जाना है ताकि आप अपने बच्चों के साथ आधा घंटा बिता सकें.’

‘मुझे मां और बच्चे दोनों को देखना है’

सैफ अली खान ने आगे कहा कि, ‘हम लोगों को साल में चार छुट्टियां मिलती हैं. जब मेरे बच्चे ब्रेक पर होते हैं, तो भी मैं काम नहीं करता हूं. क्योंकि वो वक्त बहुत महत्वपूर्ण है.फिलहा में मैं उम्र के उस पड़ाव पर हूं. जहां मुझे मेरी मां और बच्चों दोनों को कॉल करना होता है. आपको दोनों फैमिली संभालनी होती है.’

सैफ ने बताया सफलता का असली मतलब

सैफ आगे कहते हैं कि, ” हम सबके लिए काम करना जरूरी है, लेकिन परिवार के साथ वक्त भी बिताना है. परिवार के साथ पास्ता बनाना, खाना खाना और बच्चों पर फोकस करना भी बहुत जरूरी है. आपके लिए असली सफलता और प्रिवलेज तो वो है जब आप काम करने को मना कर सकें और परिवार के साथ समय बिताने को हां कह सकें.”

About SFT-ADMIN

Check Also

बड़ी कामयाबी – सीबीआई के हत्थे चढ़ा साइबर ठगी गैंग का मास्टरमाइंड

सीबीआई ने सोमवार (25 अगस्त, 2025) को बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रांसनेशनल साइबर फ्रॉड सिंडिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *