Breaking News

सलमान की फिल्म के निर्देशक अपूर्व लाखिया ने सुनाया डरावना वाकया, बोले – “उस दिन मेरी जान भी जा सकती थी”

 

Battle of Galwan Director Apoorva Lakhia Horrifying Story: ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ और ‘हसीना पारकर’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने एक किस्सा सुनाया, जिसमें वह स्काइडाइविंग करते समय गिर गए थे और चोटिल हो गए थे.

हाल ही में डायरेक्टर अपूर्व लाखिया कॉमेडियन सायरस ब्रोचा के पॉडकास्ट में नजर आए. वहां उन्होंने एक डरावना किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि एक बार जब वह स्काइडाइविंग कर रहे थे, तो उनका पैराशूट समय पर नहीं खुला. इस वजह से वह तेजी से नीचे गिरे और उनके पैर में चोट लग गई.

अपूर्व लाखिया ने शेयर किया डरावना किस्सा

अपूर्व लाखिया ने बताया, “यह हादसा थाईलैंड में हुआ था. जब आप 14,000 या 16,000 फीट की ऊंचाई से स्काइडाइविंग करते हैं और पैराशूट खुलता है, तो नीचे उतरने से पहले एक टेस्ट करना होता है. पैराशूट के दोनों साइड में ‘डोंगल्स’ होते हैं, जो गाड़ी के स्टीयरिंग जैसे काम करते हैं.”

उन्होंने समझाते हुए आगे कहा, “पहले आप बाएं डोंगल को खींचते हैं, तो पैराशूट बाईं ओर मुड़ता है. फिर दाहिने खींचते हैं, तो दाईं ओर मुड़ता है. फिर ब्रेक खींचते हैं जिससे पैराशूट रुककर नीचे उतरता है. लेकिन जब मैंने बाएं वाला डोंगल खींचा, तो वह हाथ में ही निकल आया. अब मेरे पास पैराशूट को कंट्रोल करने का कोई तरीका नहीं बचा था. मैं उसे ठीक से लैंड नहीं करा सकता था.”

डायरेक्टर ने कैसे बचाई खुद की जान

अपूर्व लाखिया ने बताया, “अगर मैंने सही समय पर कुछ नहीं किया होता, तो मेरी जान जा सकती थी. लेकिन मैं घबराया नहीं, क्योंकि हमें सिखाया गया है कि ऐसी हालत में घबराना नहीं है. ऐसी स्थिति में प्लान ‘बी’ होता है, जिसके तहत पुराना पैराशूट छोड़कर अपना रिजर्व पैराशूट खोलना होता है.”

उन्होंने बताया कि लेकिन यहां एक बड़ी दिक्कत थी. पुराना पैराशूट उनके वजन के हिसाब से था. उस वक्त उनका वजन करीब 100 किलोग्राम था, और पैराशूट की ताकत 280 किलो वजन को संभालने के लिए थी. लेकिन रिजर्व पैराशूट सिर्फ 100 किलोग्राम तक का ही था, इसलिए वह तेजी से नीचे गिरे और उन्हें चोट लग गई.

डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने बताया कि इस हादसे में पैर में लगी चोट जल्द ही ठीक हो गई थीं.

सलमान खान के साथ ला रहे हैं ‘बैटल ऑफ गलवान’

अपूर्व लाखिया सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के डायरेक्टर हैं. ये फिल्म 2020 में हुई इंडियन आर्मी और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प की सच्ची घटना पर आधारित है.

About SFT-ADMIN

Check Also

‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल की वापसी हुई कन्फर्म, अक्षय कुमार के साथ सभी मतभेद हुए खत्म।

Paresh Rawal Returns To Hera Pheri 3: परेश रावल की कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *