कुशीनगर
कुशीनगर। सांसद खेल महोत्सव–2025 के अवसर पर शनिवार, 28 दिसंबर 2025 को जिला खेल कार्यालय स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम, कुशीनगर में एथलेटिक्स, वालीबाल, बैडमिंटन एवं हॉकी प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार, जिला उद्यान अधिकारी, कुशीनगर द्वारा किया गया। उन्होंने सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बालक-बालिका खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
क्रीड़ा अधिकारी रवि निषाद ने बताया कि जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों से आई टीमों के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
वालीबाल प्रतियोगिता का परिणाम
जूनियर वर्ग: पड़रौना बनाम खड्डा के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें पड़रौना ने 0–2 से जीत दर्ज की।
सब-जूनियर वर्ग: पड़रौना बनाम रामकोला के बीच खेले गए मैच में पड़रौना 0–2 से विजयी रहा, जबकि एक सेट में रामकोला ने जीत हासिल की।
सीनियर वर्ग: खड्डा बनाम कसया के बीच प्रथम मैच में खड्डा 0–2 से विजयी रहा। सीनियर वर्ग का फाइनल मैच खड्डा बनाम पड़रौना के बीच खेला जाएगा।
हॉकी प्रतियोगिता का परिणाम
जूनियर बालक वर्ग: स्टेडियम-ए बनाम स्टेडियम-बी के बीच हुए मैच में स्टेडियम-ए 0–2 से विजेता रहा।
जूनियर बालिका वर्ग: स्टेडियम-ए ने स्टेडियम-बी को 0–3 से पराजित कर विजेता का खिताब जीता।
बैडमिंटन प्रतियोगिता
सब-जूनियर बालक एकल वर्ग: समर्थ मिश्रा, शिवम गौड़, कुशल पाण्डेय
सब-जूनियर बालक युगल वर्ग: कुशल/मयंक, शिवम/सत्यम, अभय/अलंकृत
सब-जूनियर बालिका एकल वर्ग: असमीना खातून सहित अन्य खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता का परिणाम
भाला क्षेपण (सब-जूनियर बालक): संदीप यादव, कार्तिक कुशवाहा, हुसैन अली
भाला क्षेपण (जूनियर बालक): कृष्णा साहनी, अभिषेक गोंड़, अवनीश गोविंद्र राव
भाला क्षेपण (सीनियर बालक): साहिद, विशाल साहनी, संगम सिंह
गोला क्षेपण (सब-जूनियर): बिरजू यादव, मनोहर गोंड़, सुमित कुशवाहा
गोला क्षेपण (जूनियर): साहिल अंसारी, आर्यन शर्मा, संगम
गोला क्षेपण (सीनियर): अजय यादव, बीर बहादुर सिंह, अवनीश गोविंद्र राव
डिस्कस थ्रो (सब-जूनियर बालक): चंदन चौहान, मनोहर गोंड़, धीरज पाल
डिस्कस थ्रो (जूनियर बालक): अंश सिंह, संगम सिंह, आदित्य उपाध्याय
डिस्कस थ्रो (सीनियर बालक): बीर बहादुर सिंह, विशाल साहनी, सतीश पासवान
भाला क्षेपण (सब-जूनियर बालिका): अस्मिता यादव, करिश्मा, रीमा कुशवाहा
भाला क्षेपण (जूनियर बालिका): गरिमा सिंह, शीतल भारती, रिया चौहान
भाला क्षेपण (सीनियर बालिका): पूजा सिंह
उपस्थिति
कार्यक्रम में राजेन्द्र सिंह राजू, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, पंकज कुमार यादव, सूरज, पंकज, सुश्री दुर्गावती, मंकेशचंद्र, हैप्पी, देवेन्द्र सिंह, रिपु यादव, नितिश कुशवाहा, नीलकमल पाण्डेय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में क्रीड़ाधिकारी रवि कुमार निषाद ने सभी आगंतुकों, खिलाड़ियों एवं आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Super Fast Times