
नेबुआ नौरगिया/कुशीनगर।
अखिल भारतीय सर्वजन हित पार्टी के तत्वावधान में विधानसभा क्षेत्र 329 खड्डा के नौरंगिया चौराहे पर सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने सर्वजन हित पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर संगठन को मजबूती प्रदान की।
सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता विजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज़ादी के 75 वर्षों बाद भी देश की बड़ी आबादी गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी से जूझ रही है। आम जनता को आज भी बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, रोजगार और न्याय नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्वजन हित पार्टी इन बुनियादी मुद्दों को लेकर सड़क से संसद तक संघर्ष करने के लिए संकल्पित है।
कार्यक्रम के आयोजक एवं पार्टी के पूर्वांचल प्रभारी सोनू मणि त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान समय में सरकारी दफ्तर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के केंद्र बनते जा रहे हैं। थानों में आमजन का उत्पीड़न बढ़ा है, जबकि किसान अपनी उपज का उचित मूल्य पाने से वंचित हैं और विपणन के लिए पर्याप्त मंडियों की व्यवस्था नहीं है। ऐसे हालात में सर्वजन हित पार्टी सभी जाति व धर्म के लोगों के हक और सम्मान की रक्षा के लिए मजबूती से लड़ाई लड़ेगी।
जिला प्रभारी मार्कण्डेय मिश्रा ने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर पार्टी का साथ दें और अपने अधिकारों, सम्मान और संप्रभुता की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाएं।
कार्यक्रम में बालगोविंद सैनी, सिध्देश्वर पाण्डेय, प्रेम यादव, अभि गिरी, अभिषेक कुशवाहा, विपिन राजभर, रामसेवक जी, विपिन यादव, डॉ. छोटेलाल जायसवाल, सिकंदर अली, घुरहू भारती, चुनमुन भाई, मुस्ताक अली, अमन यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Super Fast Times
