USFA की द्वितीय साप्ताहिक बैठक का आयोजन कैम्प कार्यालय कार्नवाह में किया गया। USFA के चैयरमैन दिनेश जी के निर्देशन में करमा ब्लॉक में यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन नाम से FPO का पंजीयन कराया गया है। इस FPO का उद्देश्य करमा ब्लॉक के किसानों का उत्थान करने के उद्देश्य से कराया गया है। आज के बैठक की अध्यक्षयता गोपाल सिंह वैद्य प्रबंध निर्देशक ने किया संचालन ई. प्रकाश पाण्डेय सीईओ ने किया बैठक में जैविक खेती व किसानों के उत्थान हेतु वृहद चर्चाये की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य USFA की सदस्यता, कार्ययोजना, कार्यक्षेत्र, उद्देश्य निर्धारण, व्यवसायिक गतिविधि, आगामी कार्ययोजना व क्रियान्वयन, कार्यालय व विभाग, जैविक खाद, जैविक खेती, ई मंडी, इत्यादि के माध्यम से किसानों को लाभ प्राप्त हो। बैठक में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर अभय कांत दुबे, धर्मेंद्र सिंह, संजय सिंह, संतोष सिंह पटेल, सीए रूपेंद्र नाथ चौबे, चंद्रकांत मिश्र, रविन्द्र बहादुर सिंह अन्य किसान उपलब्ध रहे।
Check Also
पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- सी ओ आशीष निगम
पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- सी ओ आशीष …