पुरानी पेंशन सहित सोलह मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षकों ने निकाली बाइक रैली
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट से जुड़े शिक्षकों ने बुधवार को भारी संख्या में मोटरसाइकिल रैली निकालकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित सोलह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव को सौंपा। जनपद में रुक रुककर हो रही बारिश के बावजूद शिक्षक भारी संख्या में रैली में पहुंचे। दोपहर तीन बजे पडरौना कसया मार्ग पर स्थित धर्मपुर ब्रह्मस्थान से शुरू होकर बाइक रैली 3:30 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। रास्ते में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन व अन्य मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। रैली का नेतृत्व संगठन के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह व जिलामंत्री अनिल कुमार दूबे ने किया। उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में संघर्षों की बदौलत ही शिक्षकों को सारी सुविधाएं मिली हैं। उपलब्धियों की रक्षा के लिए शिक्षकों का एकजुट रहना जरूरी है। जिलामंत्री अनिल कुमार दूबे ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों कर्मचारियों का अधिकार है। पुरानी पेंशन योजना की बहाली शीघ्र होनी चाहिए। उपाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को भी समान कार्य के लिए समान वेतन मिलना चाहिए। कोषाध्यक्ष अमित नाथ तिवारी ने राज्यकर्मियों की भांति सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को भी निःशुल्क चिकित्सा सुविधा की मांग की। उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि जनपद में एनपीएस से आच्छादित शिक्षकों का कई महीनों का अंशदान उनके प्रान खाते में जमा नहीं हुआ है। उपाध्यक्ष यशवंत भारतीय, डॉ. नन्दकिशोर, उदय राज शुक्ल, राजेंद्र प्रसाद आदि ने भी शिक्षकों को संबोधित किया। रैली में जगदीप सिंह, मदन सिंह, प्रहलाद कुमार गुप्ता, संजय मिश्र, प्रेम कुमार मिश्र, रामनिवास प्रसाद सहित भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।