सुकरौली – कुशीनगर। कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव के चेहरे पर गहरे चोट के निशान थे।देखने से प्रतीत हो रहा था कि व्यक्ति की हत्या कर शव को को झाड़ी में फेंक दिया गया है।
पूरी घटना कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत सुकरौली से बंचरा जाने वाले मार्ग में स्थित सेमरी गांव के एक बगीचे की है। सुबह बगीचे में जामुन तोड़ने गए बच्चों ने शव को देखकर शोर मचाया। घटनास्थल पर जुटी भीड़ ने झाड़ी में शव होने की सुचना सुकरौली चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार को दी।
सुकरौली से बंचरा जाने वाली नहर मार्ग पर नेशनल हाईवे से 500 मीटर दूर स्थित एक बगीचे में सुबह-सुबह जामुन तोड़ने गए बच्चों ने झाड़ी में लगभग 45 वर्षीय व्यक्ति का शव देख कर शोर मचाया।शोर सुन घटना स्थल पर आसपास गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए।जिसकी सूचना लोगो ने तत्काल चौकी इंचार्ज सुकरौली को दी।
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी कसया समेत हाटा कोतवाली की पुलिस काफी देर तक शव की पहचान कराने की कोशिश की। लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई। मृतक के चेहरे पर गहरे घाव के निशान थे। देखने से प्रतीत हो रहा था किसी ने उसकी हत्या करके शव को लाकर यहां फेंका है।
हाटा कोतवाल निर्भय सिंह व क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन कुमार सिंह ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
इस विषय पर कुशीनगर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिनाख्त होने के साथ हत्या के बारे में पता चल सकेगा।
Check Also
पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- सी ओ आशीष निगम
पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- सी ओ आशीष …