Breaking News

हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से सात बीघा गन्ना जला

*हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से सात बीघा गन्ना जला*

*सुपर फास्ट टाइम्स नागेन्द्र प्रताप शुक्ल*

बिजुआ खीरी। विकास खण्ड बिजुआ क्षेत्र मे हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से किसान के गन्ने के खेत में आग लग गई जिससे किसान का करीब सात बीघा गन्ना जलकर राख हो गया। किसान ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है । पिपरिया गंगा गाँव निवासी किसान हरजिंदर सिंह पुत्र कश्मीर सिंह का 18 बीघा गन्ने का खेत है जिसमें किसान ने गन्ना की फसल लगाई है। करीब एक एकड़ गन्ने की फसल किसान काटकर बेच चुका है जबकि करीब बारह बीघा खेत में गन्ना खड़ा था। किसान के खेत से 11 हजार केवीए की हाईटेंशन लाइन निकल रही है। बृहस्पतिवार को दिन में करीब साढ़े बारह बजे जर्जर हाईटेंशन लाइन में अचानक चिंगारी निकलने से खेत में आग लग गई। जब तक किसान खेत पर पहुंचता उसकी करीब सात बीघा गन्ने की फसल जल चुकी थी। किसान ने तहसील प्रशासन को सूचना देकर मुआवजे की मांग की है। खेत स्वामी के मुताबिक उसके खेत के ऊपर से हाईटेंशन बिजली की लाइन गुजर रही है जो कि काफी जर्जर हालत में लटकी हुई थी। कई बार विद्युत विभाग के कर्मचारियों से कहा गया मगर वह इसी घटना का शायद इंतजार कर रहे थे। बृहस्पतिवार की दोपहर के समय बिजली की लाइन में अचानक फाल्ट होने से तारों से निकली चिंगारी खेत में जा गिरी। खेत में आग जलती देख आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। जहां लोगों ने काफी मेहनत करने के बाद आग पर काबू पाया। आग के दौरान खेत में खड़ी करीब बारह बीघा खेत मे करीब सात बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। किसान ने उपजिलाधिकारी से जली फसल का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। सूचना के बाद मौके पर बिजुआ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मण्डल महामंत्री अमृत पाल सिंह ने जॉकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों से बात की ओर किसान को मुवावजा दिलाने की मांग की साथ ही गुलरिया चीनी मिल के कर्मचारियों को गन्ना जलने की सूचना दी।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

Lalitpur News:अनियंत्रित कार नहर में गिरने से चालक की मौत, परिवार का संबंध फिल्म इंडस्ट्री से; अन्य चार लोग घायल 

ललितपुर में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 24 वर्षीय आदर्श पांडेय की कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *