रामोत्सव स्पेशल: राममय हुआ डीडीयू विश्वविद्यालय,हनुमान चालीसा और राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से गूंज उठा परिसर
– श्रीराम हमारे समाज और साँस्कृतिक गौरव के प्रतीक हैं- प्रो.पूनम टंडन
मुख्य संवाददाता(शाश्वत राम तिवारी)
गोरखपुर।सुपर फास्ट टाइम्स
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर विश्वविद्यालय अतिथि गृह में स्थित शिव मंदिर में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हनुमान चालीसा और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ भी किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुलपति प्रो.पूनम टंडन ने कहा कि कल 22 जनवरी को हम सभी ऐसे पल के साक्षी होने जा रहे हैं। जिसका इंतजार बहुत दिनों से पूरे भारतवर्ष एवं भारतवासियों को था। राम मंदिर केवल मंदिर नहीं अपितु सामाजिक समरसता का केंद्र है। श्रीराम हमारे समाज और साँस्कृतिक गौरव के प्रतीक हैं। कुलपति ने कहा की आराध्य श्रीराम त्याग,तपस्या,सत्य,धर्म की प्रतिमूर्ति है। कुलपति ने विश्वविद्यालय परिवार समेत सभी विद्यार्थियों एवं गोरखपुर नगरवासियों को इस अविस्मरणीय पल के साक्षी होने पर शुभकामनाएं दी। यह दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज होने जा रहा है। कुलपति ने कहा कि कल भगवान श्रीराम चन्द्र जी के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर शिव मंदिर में सुन्दर काण्ड का पाठ किया जाएगा। इस अवसर पर विश्विद्यालय के विभिन्न भवनों को सजाया जा रहा है तथा छात्रावासों में छात्रवासियों द्वारा भजन,रंगोली एवं दीपोत्सव किया जा रहा है। साथ ही विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर प्रो.अनुभूति दूबे अधिष्ठाता छात्र कल्याण,प्रो.शोभा गौड़,प्रो.अजय कुमार शुक्ला,प्रो.रूषि राम महानंदा,प्रो.शांतनु रस्तोगी,प्रो.जितेंद्र मिश्र,प्रो.सुषमा पांडेय,प्रो.वीना बत्रा,प्रो.गोपाल प्रसाद,प्रो.शिखा सिंह,प्रो.विमलेश मिश्रा,डॉ राजवीर सिंह,प्रो.विजय चहल,प्रो.सरिता पांडेय,प्रो.एसके सिंह,प्रो.धनंजय कुमार,डॉ.मनोज द्विवेदी,डॉ.अमित कुमार उपाध्याय,डॉ.महेंद्र कुमार सिंह,डॉआशीष शुक्ल,डॉ.सूर्यकांत त्रिपाठी,डॉ.कुलदीपक शुक्ला,डॉ.अभिषेक शुक्ला,डॉ.विभाष मिश्रा,डॉ.शैलेश कुमार सिंह,डॉ.सत्यपाल सिंह,डॉ.संजय तिवारी,डॉ.वंदना सिंह,डॉ.देवेंद्र पाल,दीपेंद्र मोहन सिंह,रवि निषाद,मनीष तिवारी,नीला श्रीवास्तव,नीलम श्रीवास्तव,बिनु द्विवेदी,रिंकू मिश्रा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक,कर्मचारी उपस्थित रहे।