Breaking News

राजा चौधरी से पलक तिवारी को दूर रखने के लिए श्वेता तिवारी ने किए थे लाखों रुपये खर्च।

Shweta Tiwari Transferred Flat To Raja Chaudhary: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की मैरिड लाइफ काफी विवादों में रही. एक्ट्रेस ने दो बार अपना घर बसाया और दोनों बार उनका तलाक हो गया. श्वेता ने पहली शादी 1998 में राजा चौधरी से की थी जिनसे उनकी एक बेटी पलक तिवारी भी हुई. शादी के 9 साल बाद उनका राजा से तलाक हो गया.

श्वेता तिवारी ने तलाक के दौरान राजा चौधरी पर घरेलू हिंसा जैसे कई संगीन आरोप लगाए थे. साथ ही एक्ट्रेस ने पूरी कोशिश की थी कि तलाक के बाद उनकी बेटी पलक तिवारी की कस्टडी हर हाल में उन्हें ही मिले. साथ ही वो अपनी बेटी को पिता राजा के साए से भी दूर रखना चाहती थीं. ऐसे में उन्होंने एक्स हसबैंड के साथ एक डील की थी.

श्वेता ने तलाक के लिए राजा को चुकाए थे लाखों
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि श्वेता तिवारी और राजा चौधरी के बीच एक समझौता हुआ था. श्वेता की लीगल टीम ने राजा के सामने शर्त रखी थी कि वो तलाक के बाद अपनी बेटी पलक से नहीं मिलेंगे. तब राजा ने इस शर्त को मानने के लिए अपनी एक शर्त रख दी थी. उन्होंने मलाड वाला घर जो कि श्वेता और उनके, दोनों के नाम था, उसे पूरी तरह से अपने नाम करवाने की डिमांड की थी.

श्वेता ने राजा की इस डिमांड को पूरा किया था और घर राजा के नाम कर दिया था, जिसकी कीमत 93 लाख रुपए बताई जाती है.

‘बेटी के बदले फ्लैट’ के दावे पर राजा ने तोड़ी चुप्पी
हालांकि राजा चौधरी ने अब तलाक के सालों बाद फ्लैट वाले समझौते पर बात की है. हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ‘कोई भी मुझे फ्लैट किराए पर देने को तैयार नहीं था, इसलिए मुझे अपना फ्लैट हक के साथ मिल गया. वो मुझे कुछ भी नहीं देना चाहती थी, ये कोर्ट ही था जिसने मुझे फ्लैट दिया था. उसने मुझसे एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करवाए जिसमें कहा गया था कि वो मुझे तभी तलाक देगी जब मैं पलक से कभी नहीं मिलने के लिए सहमत हो जाऊंगा.’

‘श्वेता ने बेरहमी से मुझे मेरी बेटी से दूर कर दिया’
राजा ने आगे कहा- ‘हम मामले को सुलझाते हैं या नहीं, ये अलग बात है. अहम बात ये है कि इंसान होने के नाते हमें कम से कम एक बार इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए थी. लेकिन उस दूरी को बनाने के बजाय श्वेता ने बेरहमी से मुझे मेरी बेटी से दूर कर दिया. ये सही नहीं है. उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो ज्यादा इंफ्लुएंशल और पावरफुल थी.’

About SFT-ADMIN

Check Also

“‘मालेगांव फाइल्स’ पर काम शुरू, 2008 ब्लास्ट केस को लेकर बन रही फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक पूरी होने की संभावना”

  प्रोड्यूसर साहिल सेठ ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी CINEDUST 18 FILMS PVT. LTD. के बैनर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *