
ब्यूरो अनिल यादव कुशीनगर
पडरौना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिसवा गोईती स्थित वासुदेव इंटरमीडिएट कॉलेज के स्थापना के 25वें वर्ष के अवसर पर आयोजित रजत जयंती समारोह भव्य एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, अभिभावक एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समारोह में अखिल भारतीय सर्वजन हित पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता विजय कुमार पाण्डेय ने बतौर विशिष्ट अतिथि सहभागिता की। अपने संबोधन में उन्होंने छात्र-छात्राओं, गुरुजनों, अभिभावकों तथा विद्यालय परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
खचाखच भरे सभागार को संबोधित करते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि सभ्यता, संस्कृति और उच्च व्यक्तित्व निर्माण के लिए शिक्षा पहली शर्त है। शिक्षा ऐसी अमूल्य पूंजी है जिसे न कोई चोर चुरा सकता है और न ही आग जला सकती है। इसे जितना अधिक खर्च किया जाता है, विद्या उतनी ही बढ़ती जाती है।
कार्यक्रम में सर्वजन हित पार्टी के पूर्वांचल प्रभारी सोनू मणि त्रिपाठी, विधानसभा पडरौना अध्यक्ष राजू पाठक, ब्लॉक अध्यक्ष खड्डा सरयू शरण चौबे, रामकोला प्रभारी संगीता भारती सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी वक्ताओं ने विद्यालय के शैक्षिक योगदान की सराहना करते हुए उसके निरंतर विकास की कामना की।
रजत जयंती समारोह को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की भूमिका सराहनीय रही।
Super Fast Times