हाटा-कुशीनगर । कुशीनगर जिले के हाटा थाना क्षेत्र के खागी मुंडेरा गांव में जिला पंचायत सदस्य के पुत्र सपा नेता ईo कमलेश सिंह की गोली मारकर उनके ही गांव में हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैली हुई है। हत्या कर बदमाश फरार हो गए।
गोली लगने के पश्चात परिजन घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत्यु घोषित कर दिया।आपको बताते चलें कि उनकी मां जिला पंचायत सदस्य हैं और इंजीनियर कमलेश सिंह एक अच्छे समाजसेवी थे।
घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। इस घटना से गांव में सनसनी फैली हुई है एवं तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं । पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह ने प्रशासन से कठोर कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार को चाहिए कि हत्या में लिप्त दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए उनके घरों पर बुलडोजर भी चलाए । जनप्रतिनिधियों की ऐसे सरेआम हत्या से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है जहां एक तरफ रामराज्य की बात हो रही, वही दूसरी तरफ इस तरह का जघन्य अपराध भी समाज में देखने को मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कठोर कार्यवाही नहीं की गई तो समाजवादी के नेता मजबूर होकर, आंदोलन का रास्ता चुनने का काम करेंगें।
खबर लिखे जाने तक हत्या के घटना का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।
Check Also
दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, दो की मौत, बारह से अधिक गंभीर रूप से घायल
*दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, दो की मौत, बारह से अधिक गंभीर रूप से …