*तेज़ रफ़्तार कार ने मोटरसाइकिल व साईकिल सवार को मारी टक्कर दोनों गम्भीर रूप से घायल*
सुपर फ़ास्ट टाइम्स
संवाददाता/मोहम्मद अहमद
*हाईवे पर लगी जाम को हल्का इंचार्ज रमेश चंद्र ने आनन-फानन में बाधित आवागमन को चालू कराया*
मसौली,बाराबंकी। बाराबंकी रामनगर हाईवे के शहावपुर नहर के निकट कार की जोरदार टक्कर से बाइक और साइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। कार चालक भाग निकला है। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने घायलों को ऐम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जनपद बाराबंकी के आवास विकास कालोनी मकान नम्बर 5/264 निवासी ओमकार वर्मा मोटरसाइकिल से और जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत फतेहसराय निवासी सुरेंद्र वर्मा पुत्र राम दुलारे साइकिल से दोनों लोग बाराबंकी रामनगर हाईवे पर बाराबंकी की ओर जा रहे थे।कि शहावपुर नहर के करीब पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार से कार जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक और साइकिल सवार दोनों लोग घायल हो गए। कार चालक गाड़ी छोड़ कर भाग निकला। सूचना पर मसौली पुलिस ने पहुंचकर घायलों को ऐम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।