Breaking News

सांसद रमेश अवस्थी का बयान: “जनता समझ चुकी है सपा की रणनीति, इंडिया गठबंधन की हार तय, इसलिए दे रहे भ्रामक बयान” – औरैया समाचार।

औरैया में भाजपा के तुर्कीपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर कानपुर सांसद रमेश अवस्थी पहुंचे। जहां पर उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में भाजपा सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी।

.

तुर्कीपुर कार्यालय पर पहुंचकर कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि उपचुनाव में सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ही विजयी होंगे। कहा कि समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन पूरी तरह से हार चुका है।

इसलिए बौखलाहट में वह इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। जिस तरह से उनके द्वारा लोकसभा चुनाव में लोगों को गुमराह करते हुए जीत हासिल की है। इसका परिणाम उनका गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें भुगतना पडे़गा।

गठबंधन पूरी तरह से फेल हो रहा

उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव जिस तरह से बयानबाजी कर रहे हैं। उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि वह उपचुनाव पूरी तरह से हार चुके हैं। यही नहीं सांसद ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र एवं झारखंड में भी सरकार बना रही है। गठबंधन पूरी तरह से फेल हो रहा है। इटावा से लौटकर कानपुर जाते समय वह औरैया कार्यालय पहुंचे थे।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, पूर्व ब्लाक प्रमुख राजकुमार दुबे, संतोष शर्मा लल्ला, जिला महामंत्री कुलदीप दुबे,जिला मंत्री राहुल गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष यशवीर सिकरवार, औरैया मंडल अध्यक्ष रामजी बाजपेई,जिला मंत्री विशाल शुक्ला, रामू त्रिवेदी, सौरभ राजपूत मौजूद रहे।

About SFT-ADMIN

Check Also

Lalitpur News:अनियंत्रित कार नहर में गिरने से चालक की मौत, परिवार का संबंध फिल्म इंडस्ट्री से; अन्य चार लोग घायल 

ललितपुर में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 24 वर्षीय आदर्श पांडेय की कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *