Breaking News

‘50 दिन में युद्ध रोको’, ट्रंप ने पुतिन को दी सख्त चेतावनी – कहा, अगर नहीं माने तो रूस पर लगेगा कड़ा प्रतिबंध

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का धमकी दी है. ट्रंप ने सोमवार (14 जुलाई 2025) को कहा कि अगर  50 दिनों के भीतर यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ तो रूस पर कड़े टैरिफ लगाए जाएंगे.

‘रूस पर 100% सेकेंडरी टैरिफ लगाएगा अमेरिका’

ट्रंप ने कहा कि इस बार अमेरिका रूस पर 100 फीसदी सेकेंडरी टैरिफ लगाएगा. उन्होंने व्हाइट हाउस में नाटो महासचिव मार्क रूट के साथ ओवल ऑफिस बैठक के दौरान यह घोषणा कीउन्होंने कहा, “मैं व्यापार का उपयोग कई चीजों के लिए करता हूं, लेकिन यह जंग को खत्म करने में अच्छा साबित होगा. मैं पुतिन को हत्यारा नहीं कहना चाहता, लेकिन वे एक कठोर व्यक्ति हैं.”

रात में लोगों पर बम गिराते हैं पुतिन- ट्रंप

ट्रंप ने कहा, “मैं राष्ट्रपति पुतिन से निराश हूं, क्योंकि मुझे लगा था कि दो महीने पहले हम युद्ध खत्म करने का समझौता कर लेंगे. मुझे लगता था कि वो जो कहते हैं, वो करते हैं. वो इतनी खूबसूरती से बात करते हैं फिर रात में लोगों पर बम गिरा देते हैं. मुझे ये पसंद नहीं है”

ट्रंप पहले भी सेकेंडरी टैरिफ की बात कर चुके हैं, जो रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर लगाए जाएंगे. नाटो महासचिव के साथ बैठक में ट्रंप ने यूक्रेन को हथियार सप्लाई करने की जानकारी दी, जिसमें पैट्रियट मिसाइल सिस्टम भी शामिल है. उन्होंने कहा कि नाटो अमेरिका से अरबों का सैन्य हथियार करेगा, जो यूक्रेन को पहुंचाए जाएंगे.

रूस पर प्रतिबंध लगाने की सोच रहा अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंप ने पिछले हफ्ते भी कहा था कि वह पुतिन से खुश नहीं हैं और रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध में बढ़ती मौतों पर निराशा जाहिर की थी.

ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान युद्ध को जल्द खत्म करने का वादा किया था. ट्रंप के अनुसार पुतिन ने शांति की बात तो की थी, लेकिन वे यूक्रेन के शहरों पर हमले भी जारी रखे हुए थे.

About SFT-ADMIN

Check Also

नॉन-वेज मिल्क क्या होता है और यह चर्चा में क्यों है?

Non-Veg Milk: पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया और समाचार जगत में “नॉन वेज मिल्क” शब्द …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *