राजेश पाण्डेय पकड़ियार बाजार कुशीनगर।
विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा महुवा अंतर्गत रामपुर दहाउर चौराहा पर लगी स्ट्रीट लाइट वर्षों से बंद पड़ी हुई है। लाइट का पोल नीचे से पूरी तरह गल चुका है, जिससे कभी भी इसके गिरने की आशंका बनी हुई है। इस जर्जर पोल के कारण ग्रामीणों और दुकानदारों में डर का माहौल है और किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हाईमास्ट/स्ट्रीट लाइट काफी समय से खराब पड़ी है, लेकिन जिम्मेदार विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। चौराहे के आसपास कई दुकानें स्थित हैं और शाम के समय सब्जी विक्रेताओं की दुकानें भी लगती हैं। अंधेरे के कारण दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं राहगीरों को भी असुविधा हो रही है।
दुकानदारों का आरोप है कि इस समस्या को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जर्जर पोल को देखकर लोगों में हमेशा यह डर बना रहता है कि कहीं यह अचानक गिर न जाए और किसी की जान-माल का नुकसान न हो जाए।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को ठीक कराया जाए या जर्जर पोल को हटाकर नया पोल लगाया जाए, ताकि बाजार क्षेत्र में रोशनी बहाल हो सके और संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।
Super Fast Times
