Breaking News

फाइनेंस कम्पनी के एजेंट के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण, अन्तर्जनपदीय 05 शातिर लूटेरे गिरफ्तार

*फाइनेंस कम्पनी के एजेंट के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण, अन्तर्जनपदीय 05 शातिर लूटेरे गिरफ्तार*,

सुपर फास्ट टाइम्स ब्यूरो
गोंण्डा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित थाना नवाबगंज पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0स0-228/24, धारा 309(6), 317(2), 61(2)A बीएनएस से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्तो 01. सुधाकर पाण्डेय, 02. ऋषभ चौधरी, 03. अनुराग त्रिपाठी, 04. हर्षित शुक्ला उर्फ गौरव शुक्ला, 05. प्रशान्त दूबे को सरयू पुल अयोध्या बस्ती मार्ग स्थित खाली मड़हे से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की 3,02,000/- कैश, 01 अदद टूटी हुई माइक्रो एटीएम डिवाईस बीएम 30, 01 अदद नीले रंग का पीट्ठू बैग, 01 आधार कार्ड, घटना में प्रयुक्त 03 अदद मोटरसाईकिले व 04 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।
दिनांक 04.07.2024 को देर रात्रि वादी विनोद कुमार पांडे पुत्र पारस पांडे निवासी पांडे टिकरी थाना वजीरगंज जनपद गोंडा ने सूचना दी कि वह सी0एस0पी0 टिकरी पर एजेंट का कार्य करता है। प्रायः फैजाबाद से कंपनी का पैसा लेकर सी0एस0पी0 टिकरी लेकर आता है। दिनांक 04.07.2024 को वह अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से समय करीब 10:05 बजे रात में फैजाबाद से बैग में कैश व दो माइक्रो एटीएम लेकर आ रहा था, कि टिकरी मोड़ पर अचानक मोटरसाइकिलो पर सवार बदमाशो ने रोक लिया और वादी व उसके साथी विपिन कुमार निषाद को डंडे से मारकर बैग छीन लिया। तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज में तत्काल मु0अ0सं0 228/24, धारा 309(6) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत हुआ । उक्त सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारीगण द्वारा स्वाट सर्विलांस, डाग स्क्वायड, फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुँचकर घटना स्थल निरीक्षण किया गया तथा घटना के शीघ्र अनावरण करने हेतु पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा एसओजी सर्विलांस टीम सहित 05 टीमों का गठन कर घटना के सफल अनावरण हेतु लगाया गया था । जिसके क्रम में आज दिनांक 10.07.2024 को थाना नवाबगंज पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य व अन्य मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर घटना के सफल अनावरण करते हुए 05 अन्तर्जनपदीय लुटेरों-01. सुधाकर पाण्डेय, 02. ऋषभ चौधरी, 03. अनुराग त्रिपाठी, 04. हर्षित शुक्ला उर्फ गौरव शुक्ला, 05. प्रशान्त दूबे को सरयू पुल अयोध्या बस्ती मार्ग स्थित खाली मड़हे से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की 3,02,000/- कैश, 01 अदद टूटी हुई माइक्रो एटीएम डिवाइस बीएम30, 01 अदद नीले रंग का पीट्ठू बैग, 01 आधार कार्ड, घटना में प्रयुक्त 03 अदद मोटरसाईकिले व 04 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ इस घटना में कुल 08 लोग संलिप्त है । सुधाकर पाण्डेय पिछले 16 माह से फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कम्पनी में कार्य करता है उसी कम्पनी से वादी अपने सी0एस0पी0 के नाम पर पैसा ले जाता था । जिसकी जानकारी सुधाकर द्वारा अपने साथियों को दी गयी। दिनांक 04.07.2024 को घटना से पूर्व अयोध्या नया घाट हाईवे पुल के पास शाम इक्ट्ठा होकर सी0एस0पी0 के एजेंट से कैश लूटने की योजना बनाई थी। सुधाकर ने अपने साथी शिवा उपाध्याय को कहा था कि जैसे ही कम्पनी का एजेन्ट पैसा लेकर निकलेगा फोन पर बता दूगा अपने साथियों को जगह जगह अपने हिसाब व्यवस्थित कर देना। जैसे ही वादी/एजेंट पैसा ले कर अपने साथी के साथ निकला कि अभियुक्तगण अपने योजना के अनुसार मोटरसाइकिलों से पीछा करने लगे । पीछा करते हुए जैसे ही एकान्त जगह देखा की पीछे से एक अभियुक्त द्वारा वादी व उसके साथी को पीछे से डण्डे से मारकर सभी अभियुक्तगण हमलावर होते हुए कैश व सी0एस0पी0 से सम्बन्धित अन्य समानों से भरा बैग लूट कर फरार हो गये।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

लखनऊ में हल्की धुंध के बाद दिनभर तेज धूप: पछुआ हवा ने बदला मौसम, लेकिन प्रदूषण स्तर में सुधार नहीं – Lucknow News

  लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध के साथ ओस भी गिरी दिखी। रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *