*सुल्तान गाजी बने विश्व मानवाधिकार परिषद के जिला अध्यक्ष*
*सुपर फास्ट टाइम्स/शाबान सिद्दीकी तहसील संवाददाता*
लखीमपुर खीरी।पलिया कला विश्व मानवाधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सईद बेग व प्रमुख महासचिव रफीक अहमद ने सुल्तान गाजी को विश्व मानवाधिकार परिषद का खीरी जिला अध्यक्ष मनोनियन पत्र सौपा। सुल्तान गाजी क्षेत्र में एक अच्छे समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं। विश्व मानवाधिकार परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी के लोग सुल्तान गाजी के निज निवास पर पहुंचकर परिषद के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और एक माह के अंदर जिला कार्यकारिणी तथा सभी तहसील कार्यकारिणी बनाकर प्रदेश कार्यालय पर सौंपने के लिए निर्देशित किया। सुल्तान गाजी ने कहा कि विश्व मानवाधिकार परिषद ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है जिसे मैं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करता रहूंगा। क्षेत्रवाद जिले की समस्या को लेकर मैं संबंधित लोगों को लगातार अवगत कराता रहूंगा। सुल्तानगंज जी के जिला अध्यक्ष बनने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। सुल्तान गाजी को बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है क्षेत्र के लोगों का कहना है कि एक सही इंसान का चयन हुआ है परिषद में सुल्तान गाजी के जिला अध्यक्ष बनने से जिले में संगठन को मजबूती प्रदान होगी। इस मौके पर साजिद अली अनिल कुमार राजा खान प्रमोद कुमार हाजी सिद्दिक अहमद अब्दुल्ला हाफिज अशरफ राकेश विनोद आदि मौजूद रहे।