*पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी कर समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया*
सुपर फास्ट टाइम्स
सवाददाता/मोहम्मद अहमद
बाराबंकी!26 दिसम्बर,को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों की समस्याओं की जानकारी ली गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने अपेक्षा की कि सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी असामाजिक तत्वों के सम्बन्ध में किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस को सूचित कर सहयोग प्रदान करें साथ ही यदि पुलिस पेंशनर्स की कोई व्यक्तिगत समस्या हो तो वह अपनी बात सम्बन्धित थाना प्रभारी व उच्चाधिकारियों सहित मेरे संज्ञान में लाएं। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।