लखनऊ के गोमतीनगर स्थित स्मृति भवन में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के मौके पर ‘गोल्डन एज युग पुरुष सम्मान समारोह’ का आयोजन हुआ। इसे लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन और गाइड समाज कल्याण संस्थान ने मिलकर आयोजित किया। इसका उद्देश्य समाज में योगदान देने वाले पुरुषों
.
इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्य फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के संस्थापक और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डॉ. जी.के. गोस्वामी के साथ विशिष्ट अतिथि पूर्व आयकर आयुक्त कैप्टन पी.के. बजाज ने समारोह में शामिल थे।
पुरुषों के योगदान का सम्मान करना जरूरी गाइड समाज कल्याण संस्थान की संस्थापक डॉ. इंदु सुभाष ने बताया कि उनकी संस्था वर्षों से समाज में लैंगिक समानता और कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, यह दिन पुरुषों के योगदान का सम्मान करने जरूरी है ,जो समाज में संतुलन बनाने का पहल कर रहे है।
लखनऊ के गोमतीनगर स्थित स्मृति भवन में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के मौके पर ‘गोल्डन एज युग पुरुष सम्मान समारोह।
इन हस्तियों को मिला सम्मान समारोह में कई क्षेत्रों में योगदान देने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया। जिसमें निर्मल कुमार (95 वर्ष) को दरैवेति चरेवेति सम्मान,टी.एन. मिश्रा (93 वर्ष)को शिक्षा रत्न सम्मान,वरुण विद्यार्थी (75 वर्ष) को समाज प्रवर्तक सम्मान,मेजर जनरल कालिया (76 वर्ष) को सेवा रत्न सम्मान,डॉ. गौतम पालीत (76 वर्ष) को चिकित्सा सेवा सम्मान,सुनील लाल (70 वर्ष) को कला रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही राजेश अग्रवाल और डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह को युग पुरुष मैन ऑफ एक्सीलेंस सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में इन लोगों ने लिया भाग कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर ए.के. माथुर ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजसेवी, शिक्षाविद और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सम्मानित हस्तियों ने अपने अनुभव साझा कर समाज सेवा की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के समापन में डॉ. इंदु सुभाष ने सभी का धन्यवाद दिया ।