*खम्भे मे करंट उतरने से किशोर की गई जान*
सुपर फास्ट टाइम्स संवाददाता
चन्दौली पड़ाव क्षेत्र के सुजाबाद निवासी बबलू यादव का पुत्र मुकेश यादव 14 वर्ष पढ़ाई के साथ गावं मे ही दूध बटाने का भी कार्य करता है रविवार की सुबह साईकल से दूध लेकर घर से निकला और सौ मीटर की दुरी पर सीमेंट के लगे बिजली खम्भे मे उतर रहे करंट की चपेट मे आ गया और खम्भे मे सट कर तड़पने लगा ग्रामीणों ने तड़पता देख दौड़ कर बचाने का प्रयास की पर तब तक बिजली का करंट अपना कार्य कर चूका और किशोर की जान चली गई थी लोगों ने पुस्टि के लिए निजी चिकित्साल्य मे दिखाया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी। परिवार मे दो भाई एक बहन मे ये सबसे छोटा था, अचानक से मौत होने पर परिजन का रों रों कर बुरा हाल है।