नेपाल में केपी ओली सरकार द्वारा सोशल मीडिया के 26 एप्स पर बैन लगाए जाने के बाद काठमांडू में युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया यूजर्स इस फैसले से नाराज होकर सड़कों पर उतर आए। शुरुआत में यह विरोध शांतिपूर्ण था, लेकिन जल्द ही प्रदर्शन उग्र हो गए और युवा संसद भवन तक पहुंच गए। इसके बाद नेपाल के कई हिस्सों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया।
वहीं, भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट हो गई हैं। नेपाल की घटनाओं पर लगातार नजर रखी जा रही है। नेपाल से भारत आने-जाने वाले लोगों की सघन तलाशी की जा रही है और सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है। भारत-नेपाल की खुली सीमा पर एसएसबी और पुलिस जवान पेट्रोलिंग कर रहे हैं।
नेपाल की स्थिति के चलते सोनौली बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी कतारें लगी हैं। कुछ पर्यटकों को वापस जाने की सलाह दी जा रही है और कहा जा रहा है कि हालात सामान्य होने के बाद ही वापस आएं।