*नाबालिग लड़की को शादी करने की नियत से बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के अभियुक्त गिरफ्तार-*
सुपर फास्ट टाइम्स ब्यूरो
गोण्डा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना उमरीबेगमगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-205/24, धारा 137, 87 बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त रामू कोरी पुत्र मेवालाल कोरी निवासी नकहरा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को पीडी बन्धा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया
दिनांक 04.07.2024 को थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा थाना उमरीबेगमगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि विपक्षी रामू कोरी उनकी पुत्री को शादी करने की नियत से बहला-फुसला कर भगा ले गया है। वादी की तहरीर पर थाना उमरीबेगमगंज में मु0अ0सं0-205/24, धारा 137, 87 बीएनएस बनाम रामू कोरी के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था । विवेचना के दौरान आरोपी अभियुक्त रामू कोरी पुत्र मेवालाल कोरी निवासी नकहरा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा आज दिनांक 19.07.2024 को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
Check Also
लखनऊ में हल्की धुंध के बाद दिनभर तेज धूप: पछुआ हवा ने बदला मौसम, लेकिन प्रदूषण स्तर में सुधार नहीं – Lucknow News
लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध के साथ ओस भी गिरी दिखी। रात …