बड़ौदा यूपी बैंक की हाटा शाखा के अधिकारियों ने 8.50 लाख रुपये का बैंक ऋण अदा नहीं कर पाने पर तहसील प्रशासन और पुलिस की मदद से बकायेदार के मकान पर कब्जा कर लिया। बैंक ने बंधक संपत्ति पर अपने ताले डाल दिए हैं।
बता दें कि श्री प्रकाश वर्मा पुत्र कन्हैया वर्मा निवासी वार्ड नंबर 21 गांधीनगर ने 10 मई 2019 को बड़ौदा यूपी बैंक से 8.50 लाख रुपये का ऋण लिया था। ऋण स्वीकृत कराते समय उसने नगर पालिका परिषद हाटा के वार्ड नंबर 21 गांधीनगर स्थित 37 वर्ग मीटर स्थित मकान बैंक में बंधक रखा था। बकायेदार ने न तो ऋण की राशि जमा की और न ही ब्याज की रकम चुकता की।
ऋण और ब्याज की रकम अदा नहीं करने पर बड़ौदा यूपी बैंक ने बकायेदार को जिला मजिस्ट्रेट कुशीनगर के आदेश के क्रम में सरफेसी अधिनियम 2002 की धारा 14 के तहत करवाई करते हुए बैंक से लोन लेने वाले श्रीप्रकाश वर्मा के नगर पालिका हाटा अंतर्गत वार्ड नंबर 21 गांधीनगर में 37 वर्ग मीटर में स्थित मकान को नायब तहसीलदार हाटा आशीष रंजन ने पुलिस फोर्स के साथ बैंक को कब्जा दिलाया।बड़ौदा यूपी बैंक के क्षेत्र प्रमुख मनोज कुमार तिवारी ने प्रशासन और पुलिस द्वारा किए गए सहयोग पर प्रशासन का आभार जताया और कहा कि इससे लोकधन की वसूली में काफी सहयोग मिला।
कब्जे की करवाई में बैंक के अधिकृत अधिकारी निश्चल कुमार क्षेत्रीय कार्यालय से नवनीत श्रीवास्तव शाखा प्रबंधक अर्पिता राय तथा रिकवरी से आर एन द्विवेदी मौजूद थे।
Check Also
Lalitpur News:अनियंत्रित कार नहर में गिरने से चालक की मौत, परिवार का संबंध फिल्म इंडस्ट्री से; अन्य चार लोग घायल
ललितपुर में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 24 वर्षीय आदर्श पांडेय की कार …